Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
राम मंदिर में 10 सेकंड का क्या है कनेक्शन? जब हवा में लहराएगा ध्वज... तो इतने किलोमीटर से होंगे दर्शन...
25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर शिखर पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और सरसंघचालक डा. मोहन जी भागवत केसरिया धर्म ध्वज फहराएँगे, जिसमें सूर्य, ऊँ और कोबिदार वृक्ष अंकित हैं. 6000 विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे।
अयोध्या में 25 नवम्बर को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ युद्ध स्तर पर चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तैयारी का निरीक्षण करने अयोध्या पहुंचें थे।
25 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना कर देश और विदेश के राम भक्तों को राम मंदिर पूरा होने का संदेश देंगे। अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। कई बार सेना के बड़े अधिकारियों ने इस पर रिहर्सल भी किया है। अब 25 नवंबर को दोपहर 11:55 से लेकर 12:10 के बीच शुभ मुहूर्त (अभिजित मुहूर्त) पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनजी भागवत शिखर पर धर्म ध्वजा की स्थापना करेंगे।
खास बात यह है कि बटन दबाने के 10 सेकंड के बाद ही ध्वज हवा में फहराने लगेगा।
केसरिया रंग का खास ध्वज राम मंदिर में पहुँच भी गया है। जिस पर भगवान सूर्य, ऊँ और कोबिदार वृक्ष अंकित है। यह सभी चिन्ह सूर्यवंश का प्रतीक माना जाता हैं। ध्वज फहराते ही मठ मंदिर के साथ सम्पूर्ण सनातनी के घरों में घंट घड़ियाल की ध्वनि भी सुनाई देगी।
राम मंदिर के 161 फीट ऊँचे शिखर पर 42 फीट ऊँचा स्तम्भ स्थापित किया गया है। इसी स्तम्भ पर 22 फुट लम्बी और 11 फुट चौड़ी केसरिया कलर की ध्वज की स्थापना की जाएगी, जो लगभग 4 किलोमीटर दूर से ही दिखेगा।
राम मंदिर में ऑटोमेटिक फ्लैग होस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है। इसके अलावा ध्वज बदलने के लिए भी इस सिस्टम की मदद ली जाएगी। हवा के अधिक बहाव के साथ केसरिया कलर का ध्वज 360 डिग्री पर घूम भी सकेगा। अब इस पूरे कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई विशिष्ट मेहमान सम्मिलित होंगे तो देशभर के लगभग 6 से 8000 मेहमानों को राम मंदिर ट्रस्ट ने निमंत्रण भी दिया है।
इसके अलावा अयोध्या में सभी चौक चौराहे पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जहाँ इसका लाइव प्रसारण होगा तो देश दुनिया में बैठे राम भक्त दूरदर्शन के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम को अपने घरों में देख सकते हैं। ऐसी तैयारी राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से की जा रही है। राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरि ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस दिन अयोध्या पहुँचेंगे और इस मौके पर 6000 विशिष्ट मेहमान भी सम्मिलित होंगे ध्वजारोहण कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पूर्णता का संदेश देंगे।
प्रत्येक बुधवार की भांति कल भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में जनसुनवाई की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई प्रातः 11.30 बजे से सायं 4:30 बजे तक सतत रूप से चली, जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
प्रत्येक बुधवार की भांति कल भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में जनसुनवाई की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई प्रातः 11.30 बजे से सायं 4:30 बजे तक सतत रूप से चली, जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
प्रत्येक बुधवार की भांति कल भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में जनसुनवाई की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई प्रातः 11.30 बजे से सायं 4:30 बजे तक सतत रूप से चली, जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
