3 d - Translate

On this day, our nation remembers those who laid down their lives during the heinous attack on our Parliament in 2001. In the face of grave danger, their courage, alertness and unwavering sense of duty were remarkable. India will forever remain grateful for their supreme sacrifice.

imageimage
3 d - Translate

टीवी चैनल पर रात दिन हिंदू मुस्लिम करने वाले देखो कैसे हिन्दू मुस्लिम से शादी करवा देते हैं !

निकिता शर्मा ( ब्राह्मण ) और शाकिब सैफी ( मुस्लिम ) आपस में शादी नहीं निकाह करने जा रहे है

image
3 d - Translate

टीवी चैनल पर रात दिन हिंदू मुस्लिम करने वाले देखो कैसे हिन्दू मुस्लिम से शादी करवा देते हैं !

निकिता शर्मा ( ब्राह्मण ) और शाकिब सैफी ( मुस्लिम ) आपस में शादी नहीं निकाह करने जा रहे है

image
3 d - Translate

टीवी चैनल पर रात दिन हिंदू मुस्लिम करने वाले देखो कैसे हिन्दू मुस्लिम से शादी करवा देते हैं !

निकिता शर्मा ( ब्राह्मण ) और शाकिब सैफी ( मुस्लिम ) आपस में शादी नहीं निकाह करने जा रहे है

imageimage
3 d - Translate

चुनाव हैं, इसलिए जल्दी में हूँ!

image
3 d - Translate

भारत की पहली महिला रफाल पायलट अब बनाएँगी अगली पीढ़ी के फाइटर पायलट!

वाराणसी की विंग कमांडर शिवांगी सिंह, जो भारत की पहली और एकमात्र महिला रफाल पायलट हैं, अब भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग टीम का हिस्सा बन चुकी हैं। Hawk एडवांस्ड जेट ट्रेनर बेड़े में ट्रांज़िशन के साथ उन्हें Trainee पायलटों को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2017 में दूसरी बैच की महिला फाइटर पायलट के रूप में कमीशन पाने के बाद शिवांगी ने अपना करियर MiG-21 Bison जैसे चुनौतीपूर्ण विमान से शुरू किया।

image
3 d - Translate

▶️जयपुर-बीकानेर नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात वो मंजर सामने आया, जिसने देखने वालों की रूह कांप गई।
▶️फतेहपुर के पास रात 10:40 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्लीपर बस को ऐसी टक्कर मारी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
▶️जोरदार धमाका होते ही खिड़कियों से उड़ती कांच की बौछार और मेटल के तीखे टुकड़ों ने यात्रियों को बुरी तरह घायल कर दिया। चीखों और कराहों से पूरा हाईवे गूंज उठा।
देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें 'Hindustan ****

image
3 d - Translate

अमेरिका में रहने वाले श्रद्धालु ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को दान में नौ करोड़ रुपये दिए हैं। श्रद्धालु एम रामलिंग राजू ने पीएसी-1, 2 और 3 भवनों के नवीनीकरण के लिए 9 करोड़ रुपये का दान दिया है।
दरअसल, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को अमेरिका में रहने वाले एक श्रद्धालु एम रामलिंगा राजू ने बुधवार को नौ करोड़ रुपये दान किए। इससे पहले भी उन्होंने वर्ष 2012 में 16 करोड़ रुपये दान किए थे।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बेहतर बनाने में योगदान के लिए देवस्थानम की ओर से बधाई देते हुए मंदिर न्यास के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी राजू से इसी तरह का योगदान देखने को मिलेगा।
#tirupatibalajitemple

image
3 d - Translate

Argentina legendary footballer Lionel Messi has come to India after 14 years. They unveiled the 70 feet tall statue virtual in Kolkata at 11 am today. Shahrukh Khan and his son Abram met Messi during this time

3 d - Translate

31 दिसंबर को राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर मंदिर परिसर के सात उप-मंदिरों के शिखरों पर ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है।

image