إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
वह चुपचाप अपनी सीट पर बैठा था… जिंदगी अपनी सबसे मुश्किल राह पर चल रही थी। जेब में पैसे नहीं, रहने की कोई कानूनी जगह नहीं, और रोज़ वही ट्रेन—जिसमें वह बिना टिकट छुपकर सफर करता था। दुनिया उसकी परेशानियों से अनजान थी, और वह दुनिया से।
लेकिन एक दिन सब बदल गया। उसी ट्रेन में, उसके बगल की खाली सीट पर आकर बैठ गई एक ऐसी शख्सियत जिसे देखने के लिए लोग लाइन लगा देते हैं—हॉलीवुड स्टार मैसी विलियम्स। मुस्कुराती हुई, दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों की चहेती। पर वह… बिल्कुल शांत रहा।
ना घूरा, ना बात की, ना किसी तरह की चाहत दिखाई।
उसने सिर्फ सम्मान से अपनी निगाहें झुका लीं—क्योंकि उसकी हालत ऐसी थी कि वह खुद को उस स्तर पर रखने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहा था। यह क्षण उसके लिए किसी सपने जैसा था—जिसमें सितारा उसके बगल बैठा था और वह चुपचाप अपनी सच्चाई के बोझ के साथ वहाँ मौजूद था।
ज़िंदगी कभी-कभी यूँ ही सिखा देती है कि सबसे चमकदार पलों में भी इंसान अपनी परिस्थितियों में बंधा रहता है। लेकिन शायद ऐसे ही छोटे-छोटे पल आगे चलकर पूरी कहानी बदल देते हैं।
#fblyfestyle #lifestories #inspiration #unexpectedmoments
चौपाई :-
जान आदिकबि नाम प्रतापू।
भयउ सुद्ध करि उलटा जापू॥
सहस नाम सम सुनि सिव बानी।
जपि जेईं पिय संग भवानी॥3॥
भावार्थ:-
आदिकवि श्री वाल्मीकिजी रामनाम के प्रताप को जानते हैं, जो उल्टा नाम ('मरा', 'मरा' जपकर पवित्र हो गए। श्री शिवजी के इस वचन को सुनकर कि एक राम-नाम सहस्र नाम के समान है, पार्वतीजी सदा अपने पति (श्री शिवजी) के साथ राम-नाम का जप करती रहती हैं॥3॥
भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से घर में सबसे बड़ी हार
तिलक वर्मा को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश
खेलपथ संवाद
मुल्लांपुर। क्विंटन डिकॉक के बाद ओटेनिल बार्टमैन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हराया। भारत की टी20 में रनों से लिहाज से घर में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम को इस प्रारूप में घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका ने ही 2022 में 49 रनों से हराया था। भारत ने पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम इस लय को बरकरार नहीं रख सकी।
भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से घर में सबसे बड़ी हार
तिलक वर्मा को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश
खेलपथ संवाद
मुल्लांपुर। क्विंटन डिकॉक के बाद ओटेनिल बार्टमैन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हराया। भारत की टी20 में रनों से लिहाज से घर में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम को इस प्रारूप में घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका ने ही 2022 में 49 रनों से हराया था। भारत ने पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम इस लय को बरकरार नहीं रख सकी।
भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से घर में सबसे बड़ी हार
तिलक वर्मा को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश
खेलपथ संवाद
मुल्लांपुर। क्विंटन डिकॉक के बाद ओटेनिल बार्टमैन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हराया। भारत की टी20 में रनों से लिहाज से घर में सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम को इस प्रारूप में घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका ने ही 2022 में 49 रनों से हराया था। भारत ने पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम इस लय को बरकरार नहीं रख सकी।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया है. शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ तीसरा निकाह कर लिया है. इस बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सर्मा ने विवादित बयान दिया है. हिमंता बिस्वा सर्मा ने ट्वीट किया है- सानिया मिर्ज़ा और उसके “पाकिस्तानी बच्चे” को किसी कीमत पर हिन्दुस्तान की नागरिकता नहीं देंगे. किसी के बेवकूफियों के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा." इस ट्वीट के बाद लोग हिमंता बिस्वा सर्मा को ट्रोल कर रहे हैं.
आपकी इस बात पे क्या राय है, जरुर बताएं।