क्या आपने कभी 15 करोड़ रुपये की किताब देखी है?
पटना बुक फेयर में सामने आई एक ऐसी ही रहस्यमयी किताब ने सबको चौंका दिया है। इस किताब का नाम है ‘मैं’, जिसे लेखक रत्नेश्वर ने लिखा है।
दावा है कि 408 पन्नों की इस किताब का ज्ञान उन्हें मात्र 3 घंटे 24 मिनट में प्राप्त हुआ, जब उन्होंने ब्रह्मलोक की यात्रा का आध्यात्मिक अनुभव किया।
लेखक का कहना है कि इस ग्रंथ में वो बातें हैं जो रामायण, महाभारत, वेद, उपनिषद, बाइबल और कुरान में भी नहीं मिलतीं।