image
2 d - перевести

कौन है प्रधानमंत्री का अगला उम्मीदवार 🙏🚩

image
2 d - перевести

80 साल के बुजुर्ग पिता ने आने वाली पीढ़ियों को एक बड़ा सबक सिखाया।
एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के पाँच बेटे थे। सभी अपने-अपने परिवार के साथ बाहर रहते थे। पिता ने जब कहा—
“बेटों, इस उम्र में मैं अकेला कैसे रहूँगा? खाना बनाना भी मुश्किल है। मुझे भी अपने साथ ले चलो।”
लेकिन पाँचों बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ रहने को चुना और पिता को अकेला छोड़ दिया।
तब उस बुजुर्ग पिता ने एक ऐसा फैसला लिया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गया। उन्होंने घर और खेत मिलाकर लगभग 5 करोड़ की संपत्ति बेच दी और पूरा धन मंदिर में दान कर दिया। इसके बाद वहीँ रहकर भगवान की सेवा करने लगे।
यह कहानी उन सबके लिए आईना है—
जिन्हें बुजुर्ग माँ-बाप की संपत्ति तो चाहिए,
पर बुजुर्ग माँ-बाप नहीं। 🌼🌼

image
2 d - перевести

जो कांग्रेस ने सत्तर सालों में नहीं कर पाई वो बी जे पी ने 11 सालो में ही कर दिया। मोदी है तो मुमकिन है

image

image
2 d - перевести

दिमाग से खेलो... 👇

image
2 d - перевести

https://chokhidhani.com/ethnic....-resort-jaipur/best-

Best 5-Star Resort in Jaipur for Couples: Romantic Stay with Royal Comfort
chokhidhani.com

Best 5-Star Resort in Jaipur for Couples: Romantic Stay with Royal Comfort

Best 5-Star Resort in Jaipur for couples offering royal stays, private pool suites, luxury dining, and authentic Rajasthani experiences at Chokhi Dhani Jaipur.
2 d - перевести

कानपुर: PM मोदी को खून से लिखा लेटर, UGC कानून वापस लेने की मांग

कानपुर में यूजीसी के नए नियमों के विरोध की शुरुआत हो गई है. सनातन मंदिर रक्षा समिति के सदस्य आकाश ठाकुर ने अस्पताल में अपना खून निकालकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने नियम से समाज में भेदभाव और सामान्य वर्ग को नुकसान पहुंचने की चिंता जताई. उन्होंने पत्र में कहा कि नियम सवर्णों के अधिकारों के खिलाफ है और इसे तुरंत वापस लिया जाए या संशोधन किया जाए. UGC का नया Equity Rule जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाया गया है, लेकिन सेक्शन 3(C) को PIL में असंवैधानिक बताया गया है.

image
2 d - перевести

पेट्रोल डालकर सांड को जलाया, गली में आग का गोला बनकर दौड़ता रहा बेजुबान, CCTV में कैद हुआ वीडियो
पाली जिले के पिपलिया कला गांव में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक सांड पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जलता हुआ सांड गांव की गलियों में दौड़ता रहा. सूचना मिलने पर गौ सेवा समिति ने आग बुझाकर उसका इलाज कराया. घटना सीसीटीवी में कैद है, पुलिस जांच में जुटी है.

image
2 d - перевести

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का प्लेन क्रैश होने से निधन हो गया अन्य भी 5 लोगों का निधन

🙏🙏

image