Знакомьтесь сообщенийИзучите увлекательный контент и разнообразные точки зрения на нашей странице «Обнаружение». Находите свежие идеи и участвуйте в содержательных беседах
घर से 942KM दूर लगा मिनी 'महाकुंभ', पैदल ही निकल गया राम का दीवाना, बोला- मैं तो माघ मेला...माघ मेला को लेकर लोगों की अनोखी आस्था नजर आ रही है. इसी तरह राजस्थान के नागौर के रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स ने पैदल ही मिनी महाकुंभ आने का फैसला किया और 942 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया.उत्तर प्रदेश की पावन धरा प्रयागराज में लगे मिनी महाकुंभ (Magh Mela 2026) को लेकर भक्त की आस्था की अनोखी मिसाल सामने आई. राजस्थान (Rajasthan News) के इस भक्त के घर से 942 किलोमीटर दूर माघ मेला लगा. राम के दीवाने भक्त ने पदैल ही इतना लंबा सफर तय करने का फैसला किया और झोला उठाकर निकल पड़ा. श्रद्धालु रामदीन ने बताया कि वह माघ मेले में आकर और स्नान करके खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं. इसलिए उन्हें इतनी दूर चलने का कोई गम नहीं है.