image
1 d - Translate

अनेक घावों को शरीर पर आभूषण की तरह धारण कर असंख्य युद्ध जीतने वाले मेवाड़ केसरी महाराणा संग्राम सिंह जी "राणा सांगा" की पुण्यतिथि पर सादर नमन।
#maharanasangramsingh #ranasanga

image
1 d - Translate

पहचानिए कौन सी जगह है

image
1 d - Translate

कानपुर के रक्षक पनकी वाले बाबा के आज के पावन दर्शन👏💐

image
1 d - Translate

राजस्थान के गोगामेड़ी के श्री गोगा जाहरवीर जी महाराज के मंदिर में मुस्लमानों ने अपना कब्जा जमा रखा है, जिसके तहत वहाँ का पुजारी और दान पर्ची काटने वाला व्यक्ति और कई अन्य लोग मुस्लिम है।
इसी मामले के चलते इस Riddhima Sharma नाम की बहादुर बेटी ने आवाज उठाई कि एक हिन्दू मंदिर में मुस्लिम पुजारी क्यों? और इस बहन की बात भी ठीक है।
मंदिर चाहे किसी भी भगवान का हो, सभी के लिए दरवाज़े खुले है पर यह विषय विचार करने योग्य है कि इन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस मंदिर पर अपना कब्जा जमा रखा है।
गोगा जी महाराज के मंदिर के मैन गेट पर "कलमा" लिखा हुआ है और मंदिर के अन्दर इन लोगों ने "786" नाम की चादर चढ़ा रखी है, हिन्दू समाज की बहू-बेटियों को वहां पर ये लोग "फूक-झाड़े" के नाम पर बहन-बेटियों के पीठ पर हाथ रखते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोगा जी महाराज एक "हिन्दू राजपूत" थे और उनका पूरा नाम "गोगा जाहरवीर जी" है पर ये मुस्लिम लोग उन्हें "जाहरपीर" कह कर संबोधित करते है, क्यों?
गोगा जाहरवीर जी कोई "पीर" नहीं बल्कि राजस्थान के "हिन्दू लोक-देवता" है।
जब इस "हिन्दू बहन" ने इनके खिलाफ आवाज उठाई तो बाकी लोग वहाँ खड़े तमाशा देख रहे थे, किसी ने इन "जिहा/दीयों" के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं की, क्योंकि इन "जि/हादीयों" का वहाँ पर दबदबा बना हुआ है।
अगर राजस्थान प्रशासन ने इस मुद्दे को हल्के में लिया तो याद रखना ये "जिहा/दी" उस मंदिर का वो हाल करेंगे कि राजस्थान में भी एक और "बाबरी मस्जिद" बनकर तैयार हो जाएगी।
अगर कोई धर्म के लिए आवाज उठा रहा है तो उसका साथ दो।
जय भवानी 🙏🚩
#gogamedibagad #riddhimasharma #gogamedidham #gogamedinews #rajasthannews #rajasthanpolice #rajasthan

image
1 d - Translate

जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित प्राचीन लघु केदार सल्ड महादेव के पावन धाम में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देवाधिदेव महादेव से आप सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
वर्षों से यह मंदिर स्थानीय जनमानस की श्रद्धा, विश्वास और परंपराओं का केंद्र रहा है।
हर हर महादेव 🙏

image
1 d - Translate

जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित प्राचीन लघु केदार सल्ड महादेव के पावन धाम में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देवाधिदेव महादेव से आप सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
वर्षों से यह मंदिर स्थानीय जनमानस की श्रद्धा, विश्वास और परंपराओं का केंद्र रहा है।
हर हर महादेव 🙏

image
1 d - Translate

जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित प्राचीन लघु केदार सल्ड महादेव के पावन धाम में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देवाधिदेव महादेव से आप सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
वर्षों से यह मंदिर स्थानीय जनमानस की श्रद्धा, विश्वास और परंपराओं का केंद्र रहा है।
हर हर महादेव 🙏

imageimage
1 d - Translate

#रुकना_नहीं_है 🔥
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों के दुरुपयोग की संभावनाओं के मद्देनजर फिलहाल मार्च तक UGC कानून पर #stay मात्र लगाया है, कोई स्थाई फैसला नहीं किया है। समाज को संतोष करने की जरूरत नहीं है, ये सरकार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ संसद में कानून बनाने की आदी है।
#यह_भी_कि न्यायपालिका का अतिक्रमण करना चाह रही ये निरंकुश सरकार विरोध रोकने के लिए अपना ये काम सुप्रीम कोर्ट के द्वारा करा दे तो अतिसंयोक्ति नहीं होगी ।
इसीलिए रुकना नहीं है, डटे रहना है, सरकार को झुका के दम लेना है। 🔥👍🙏🏻
#ugcrollback #supremecourt
#खुले_रूप_से_विरोध

image
1 d - Translate

सही है न साथियों
बनना है तो किसी की खुशी की वजह बनो
क्योंकि दर्द देने वाले तो हर मोड़ पर मिल जाते हैं।
ऐसा बनो कि तुम्हारी मौजूदगी से
किसी का दिन हल्का हो जाए,
किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए,
और कोई यह महसूस करे कि
हाँ, आज कोई अपना मिला है।
दुनिया में सबसे बड़ी दौलत