Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
उत्तर प्रदेश में हरदोई के संडीला क्षेत्र में एक निजी स्कूल में हुए गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस इतनी जहरीली थी कि 20 से ज्यादा बच्चे उसके प्रभाव में आ गए। बच्चों को खांसी, उल्टी और बेहोशी छाने लगी। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए उन्हें स्थानीय सीएचसी भेजते हुए प्रशासन को जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सण्डीला के लायंस पब्लिक स्कूल में अचानक जहरीली गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस का प्रभाव इतना तीव्र था कि एक के बाद एक बच्चे बीमार होते चले गए। देखते ही देखते 20 से 30 बच्चों को खांसी, उल्टी और बेहोशी छाने लगी जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया।