2 d - Translate

संभल हिंसा मामले में एएसपी अनुज चौधरी समेत कई पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश देने वाले सीजेएम विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें सुल्तानपुर भेजा गया है। खास बात यह है कि तबादले के साथ उन्हें CJM पद से हटाकर सिविल जज (सीनियर डिविजन) बनाया गया है, जिसे डिमोशन माना जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ें कमेन्ट में
#sambhalviolence #judicialtransfer #cjm #civiljudge

image
2 d - Translate

चमत्कार को नमस्कार

2 d - Translate

Sahi kaha n??

image
2 d - Translate

दहेज भी पैसे वालों को दिया जाता है !
#shayari

image
2 d - Translate

गुजरात के सूरत शहर में 21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही ढह गई। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह घटना शहर के एक इलाके में सामने आई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।बटंकी के अचानक गिरते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को सुरक्षित किया गया। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही और गंभीर तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार एजेंसी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

image
2 d - Translate

मध्य प्रदेश की सुरभि गौतम ने हिंदी माध्यम से पढ़ाई की थी । कॉलेज में अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
सुरभि ने 10वीं और 12वीं में बिना कोचिंग के 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए । भोपाल इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक करने के दौरान उन्होंने लाइब्रेरी से अंग्रेजी की किताबें लेकर मेहनत की और पूरी यूनिवर्सिटी में टॉप किया।
इसके बाद उन्होंने ISRO, BARC, IES और IAS सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाई । साल 2016 में सुरभि ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 50वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनकर सभी को साबित कर दिया कि अंग्रेजी न आना सफलता में बाधा नहीं है।

image
2 d - Translate

श्री कृष्णा कहते हैं

image
2 d - Translate

यूपी के झांसी में एक युवक की इंस्टाग्राम पर राजस्थान की युवती से दोस्ती हुई. परिवार से जिद के बाद मंदिर में उनकी शादी कराई गई. लेकिन महज छह महीने में इस कहानी का ऐसा खौ/फनाक अंत हुआ जिसने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया.
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सागर गेट बाहर एक 19 वर्षीय युवक ने फां//सी लगाकर आ/त्ह7त्या कर ली. युवक की मौ/त की खबर सुनकर पड़ोस की एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सद/मे से मत हो गई. यह घtना पूरे इलाके में चर्चा और गम का कारण बनी हुई है.

image
2 d - Translate

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के महमदपुर गुर्जर गांव में जहरीला पानी पीने से 25 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कारों के पार्ट्स साफ करने वाली एक वर्कशॉप से दूषित पानी बह रहा था, जिसे पीते ही भेड़ों की तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पानी के सैंपल लिए गए, वर्कशॉप को सील किया गया और कई लोगों को हिरासत में लिया गया.
#sheep #pollutedwater #toxicwater #greaternoida #hindinews #abpnews

image
2 d - Translate

राधे राधे 🎊🤩🙏

image