Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
WPL 2025 शुरू होने वाला है 9 जनवरी से जिसके लिए धीरे धीरे सभी टीमों के खिलाड़ी इक्कठा हो रहे है, इसी क्रम में मुंबई इंडियंस की धाकड़ महिला खिलाड़ी नैट साइवर-ब्रंट ने एंट्री मारी भारतीय परिधान साड़ी पहनकर जिसमें वो बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं,
बता दे इस दौरान उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है, फिर हेलमेट लगाकर बुलेट बाइक चलाते हुए आ रही है, फिर अपने मुकाम पर पहुंचने के बाद बाइक रोककर जब अपना हेलमेट निकाल रही है तो ये बहुत ही आकर्षक लग रहा हैं,
नैट साइवर-ब्रंट मुंबई इंडियंस की सबसे ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी हैं वो गेंद, बल्ले दोनों से कमाल करती है वही फील्डिंग में इनका की जवाब नहीं ये लाजवाब है।