4 d - Vertalen

देश के अंदर रूप-रंग, वेशभूषा एवं खान-पान अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन पूरा भारत एक भाव-भंगिमा के साथ बोलता है तथा उसकी एक आस्था होती है, उस आस्था को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम हमारी संसद है।
आज लखनऊ में 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह में लोक सभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, राज्य सभा के माननीय उप सभापति श्री हरिवंश जी, उत्तर प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी एवं विधान परिषद के माननीय सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी के साथ सहभाग किया।
तीन दिवसीय सम्मेलन में उपस्थित रहे सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।
Om Birla

image
4 d - Vertalen

देश के अंदर रूप-रंग, वेशभूषा एवं खान-पान अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन पूरा भारत एक भाव-भंगिमा के साथ बोलता है तथा उसकी एक आस्था होती है, उस आस्था को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम हमारी संसद है।
आज लखनऊ में 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह में लोक सभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, राज्य सभा के माननीय उप सभापति श्री हरिवंश जी, उत्तर प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी एवं विधान परिषद के माननीय सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी के साथ सहभाग किया।
तीन दिवसीय सम्मेलन में उपस्थित रहे सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।
Om Birla

imageimage
4 d - Vertalen

आगामी 22 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी व हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini जी का बाबा नागे वाला धाम मुरथल, सोनीपत में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं आठमान भंडारा में पधारने पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन l
Baba Mastnath University - BMU

image

image
4 d - Vertalen

मुस्लिम यूनिवर्सिटी – एडमिशन ओपन
जो काम 2022 में जनता ने बंद करा दिया, उसी फाइल को कांग्रेस 2027 में फिर खोलने का सपना देख रही है।

image
4 d - Vertalen

This is not just a photograph, it is history.
Neera Arya, the brave spy of Netaji Subhas Chandra Bose, endured the brutal punishment of Kala Pani yet never revealed a single secret to the British.
Her courage, sacrifice, and patriotism deserve our deepest respect.
Salute to a true daughter of India. 🇮🇳🔥
Jai Hind!
#neeraarya #unsunghero #freedomfighter

image
4 d - Vertalen

GANESH JI – अहंकार हटाओ, रास्ता पाओ

image
4 d - Vertalen

गाजियाबाद में सनसनी पत्नी ने पति की जीभ काटी
खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद
गुस्से में पत्नी ईशा ने चाकू से पति विपिन की जीभ काट दी
घायल विपिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर
#ghaziabad #upnews #crimenews #domesticviolence #breakingnews #viralnews #policecase

image
4 d - Vertalen

जुबीन गर्ग केस में नया मोड़, पैसों के लालच में मैनेजर ने रची साजिश, एसआईटी ने कोर्ट में किया खुलासासिंगर जुबीन गर्ग की ह*त्या के केस के मामले में असम पुलिस की एसआईटी ने शनिवार को कोर्ट में खुलासा करते हुए बताया कि जुबीन गर्ग के एक्स मैनेजर और मुख्य आरोपी सिद्धार्थ शर्मा ने सिंगर के पैसों का इस्तेमाल करके एक पैकेटबंद वाटर प्लांट में 1.1 करोड़ रुपये का इवेस्ट किया था और इसे सिंगापुर में सितंबर 2025 में कल्चर इवेंट की हत्या के पीछे का मुख्य कारण बताया जा रहा है.वहीं एसआईटी जांच अधिकारी रोजी कलिता ने कोर्ट में पिटीशन दायर कर शर्मा द्वारा प्रशासन द्वारा कब्जे में ली गई पानी से जुड़ी संपत्ति की जब्ती की मांग की है. यह जानकारी उन्होंने अपने पत्र में दी है. महावीर एक्वा वाटर प्लांट गुवाहाटी से लगभग 40 किलोमीटर दूर चाय गांव में स्थित है.

image
4 d - Vertalen

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी आने वाला है और राष्ट्रपति भवन ने इस बार कुछ ऐसा किया है, जिसने सबका दिल जीत लिया। मेहमानों को जो आमंत्रण पत्र भेजा गया है, वो कोई साधारण कार्ड नहीं है। यह समर्पित है हमारे पूर्वोत्तर भारत के 'अष्टलक्ष्मी' राज्यों के कारीगरों को!
इस कार्ड का हर कोना, हर डिजाइन उन कारीगरों की कहानी कहता है जिन्होंने पीढ़ियों से अपनी विरासत को जिंदा रखा है।
✅ बांस की कारीगरी।
✅ पारंपरिक बुनाई (Weaving)।
✅ सदियों पुरानी सांस्कृतिक चित्रकारी।
राष्ट्रपति भवन ने यह संदेश दिया है कि भारत की असली खूबसूरती उसकी 'विविधता' में है। यह उन हजारों गुमनाम शिल्पकारों का सम्मान है, जिनके हाथों में जादू है लेकिन जिन्हें अक्सर वो पहचान नहीं मिलती जिसके वो हकदार हैं।
जब दुनिया के मेहमान इस कार्ड को हाथ में लेंगे, तो वो सिर्फ एक कागज नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता और संस्कृति को महसूस करेंगे। पूर्वोत्तर की इस विरासत को मुख्यधारा में लाने के लिए एक सलाम तो बनता है!

image