image
2 d - Translate

काशी में वैदिक परंपरा का ऐतिहासिक क्षण, 19 वर्षीय देवव्रत महेश रेखे का भव्य अभिनंदन
महाराष्ट्र के
Ahilya Nagar
से आए युवा वेदमूर्ति
देवव्रत महेश रेखे (19 वर्ष) के कारण
Varanasi में
एक ऐतिहासिक और दिव्य क्षण का साक्षात्कार हुआ,
जहां उनका भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
देवव्रत,
प्रख्यात वेदाचार्य वेदों नारायण श्री महेश रेखे गुरुजी के सुपुत्र हैं।
उन्होंने दंडक्रम वेद पारायण के अंतर्गत
🔱 25 लाख से अधिक पदों का,
🔱 लगातार 50 दिनों तक,
🔱 बिना ग्रंथ देखे,
🔱 पूर्ण शुद्धता और त्रुटिरहित स्वर में
पाठ कर सनातन वैदिक परंपरा को गौरवान्वित किया है।
200 वर्षों में दुर्लभ मानी जा रही उपलब्धि
विद्वानों के अनुसार,
इस स्तर की दंडक्रम पारायण साधना
करीब 200 वर्षों में किसी एक व्यक्ति द्वारा दोबारा पूर्ण की गई
एक अत्यंत दुर्लभ उपलब्धि मानी जा रही है।
यह उपलब्धि
समर्पण, कठोर अनुशासन, एकाग्रता और वैदिक संस्कारों
का जीवंत उदाहरण है,
जो आज की युवा पीढ़ी के लिए
एक अद्भुत प्रेरणा बन चुकी है।
#kashi #vedictradition #devvratrekhe #sanatandharma #indianheritage #youthinspiration #ahilyanagar #newstrend

image

image

image

image

imageimage
2 d - Translate

पिता की मौत के सदमे में बेटे ने सफर के दौरान पत्नी के सामने तोड़ा दम, गम में दो दिन से नहीं खाया था खाना
#jhansi
पूरी खबर: https://intdy.in/gx2avb

image
2 d - Translate

कभी बच्चे के स्कूल में हार्ट अटैक। कभी नाचते हुए। कभी जीम करते हुए। कभी बुजुर्ग। कभी महिला। अब इंदौर का यह वीडियो देखिए। 26 साल के युवा को सड़क पर चलते हुए अटैक आ गया।
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। आप कोरोना वैक्सीन पर चिल्लाते रहिए। मुनाफा पहले ही बट चुका।

2 d - Translate

'लगता है बेटे को जेल में रखा है, जल्द दिल्ली-NCR छोड़ दूंगी...', प्रदूषण से परेशान महिला की आपबीती
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से नोएडा में रहने वाला एक परिवार अब शहर को छोड़कर जाना चाहता है. परिवार का कहना है कि बच्चे की हालत ने उन्हें NCR छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि प्रदूषण की वजह से उसे बीमारी हुई और फिर सर्जरी करानी पड़ी.हवा लगातार ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बनी हुई है और इसी जहरीले माहौल का असर कई परिवारों की जिंदगी पर दिखाई दे रहा है.
पूरी खबर : https://shorturl.at/JInS8
#delhi #delhincr #pollution #aqi #atcard #aajtaksocial

image
2 d - Translate

औरैया जिले से अजीबो गरीब घटना और चौंकाने वाली खबर आ रही है...😱

गोलगप्पा खाना एक महिला के लिए बड़ी परेशानी बन गया. जानकारी के मुताबिक महिला एक बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका जबड़ा अचानक उतर गया और मुंह खुला ही रह गया!

इसके बाद घरवालों ने तुरंत उसे

image