3 d - Tradurre

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं, जहां वे राम मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन देशभर के लिए खास और महत्वपूण अवसर है।

image

image
3 d - Tradurre

पूर्व अयोध्या याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने कहा कि राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के मौके पर पूरी अयोध्या में खुशी की लहर है। यह ऐतिहासिक आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है।

image
3 d - Tradurre

राम मंदिर पर धर्म ध्वज का क्या है धार्मिक महत्व, क्यों खास है 44 मिनट का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों और पंडितों के अनुसार, राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. जिसका मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. माना जा रहा है कि भगवान राम का जन्म इसी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था इसीलिए राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण के लिए ये समय निर्धारित किया गया है.
अयोध्या के साधु संतों के अनुसार, त्रेता युग में भगवान राम और मां जानकी का विवाह मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था. 25 नवंबर यानी आज भी यही पंचमी तिथि है और हर साल विवाह पंचमी के दिन हिंदू पंचांग में सर्वाधिक विवाह की तिथि निर्धारित की जाती हैं.

पूरी खबर:

image
3 d - Tradurre

भगवान राम और माता सीता के विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर राजाराम चंद्र की नगरी श्री अयोध्या पूरी तरह से सज गई है. राम मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया गया है. मंदिर के शिखर पर लेजर शो भी की झलक भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "'राष्ट्र मंदिर' की अलौकिक छटा...

image
3 d - Tradurre

भगवान राम और माता सीता के विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर राजाराम चंद्र की नगरी श्री अयोध्या पूरी तरह से सज गई है. राम मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से रोशन किया गया है. मंदिर के शिखर पर लेजर शो भी की झलक भी देखने को मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "'राष्ट्र मंदिर' की अलौकिक छटा...
आज हमारे लिए कितने गर्व की बात है 🚩
जय श्री राम जय जगन्नाथ 🚩🚩

श्री रामलला की जय!"

image
3 d - Tradurre

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) के माननीय सरसंघचालक श्रद्धेय डॉ. मोहन भागवत जी की गरिमामयी उपस्थिति में श्री अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य भगवा ध्वज के आरोहण समारोह में...

image
3 d - Tradurre

LIVE from Ayodhya... Shri Ram Janmabhoomi Mandir Dhwajarohan Utsav

image
3 d - Tradurre

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
ॐ शांति 🙏

image
3 d - Tradurre

समस्त देशवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और जनक नंदिनी माता सीता जी के पावन विवाहोत्सव “विवाह पंचमी” की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

यह दिव्य अवसर हमें मर्यादा, प्रेम, समर्पण और धर्म के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।

भगवान श्री राम और माता सीता का पवित्र दांपत्य सभी के जीवन में सुख, शांति, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए।

जय श्री राम॥

image